पीएम के कुशल नेतृत्व में आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था- तारकिशोर प्रसाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

563 लाख करोड़ के विदेश मुद्रा बाजार के कारण इस समय विदेशी मुद्रा के मामले में आज भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है।

Today India is the fifth largest economy in the world under the efficient leadership of PM - Tarkishore Prasad

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह पूर्व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण ही कोरोना काल के भयावह दौर के बावजूद आज भारत दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ आबादी को अपने प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे पर विश्वास है। इसी कारण आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की भयावह तबाही के बाद जहाँ चीन की ग्रोथ रेट 5.27 %, अमेरिका की 1.4 % और फ्रांस की 0.7 % है वहीं भारत 6.8 % की दर से विकास कर रहा है । यह बढ़ता भारत और उसकी बदलती तस्वीर का सूचक है।

 प्रसाद ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का जनकल्याणकारी-सर्वसमावेशी बजट 2023-24 में भारत के वैश्विक शक्ति होने की परछाई साफ दिखती है। निर्माण कार्यों व आधारभूत ढाँचे में 13 लाख 70 हजार करोड़ प्रतिवर्ष खर्च किया जाएगा। 563 लाख करोड़ के विदेश मुद्रा बाजार के कारण इस समय विदेशी मुद्रा के मामले में आज भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि अब हर महीने दो वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। अगले वर्ष 2024 में रेलवे हर सप्ताह 2-3 रूट पर वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की स्थिति में होगा। यह समृद्ध व गतिशील भारत का प्रतिमान है।