Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- यह सरकार शोषण कर रही, सरकार बदलें

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

तेजस्वी यादव ने कहा, "यह सरकार महिलाओं, रसोइयों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों का शोषण कर रही है।

Tejashwi Yadav attacked Nitish government, said 'This government is exploiting' News In Hindi
Tejashwi Yadav attacked Nitish government, said 'This government is exploiting' News In Hindi

Tejashwi Yadav attacked Nitish government, said 'This government is exploiting' News In Hindi: बिहार में मिड-डे मील योजना के तहत कार्यरत रसोइया बहनों के हक और सम्मान की लड़ाई तेज होती जा रही है। राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रही रसोइया बहनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की और उनके संघर्ष को अपना समर्थन दिया। इस दौरान RJD नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर नीतीश सरकार निशाना साधा . 

तेजस्वी यादव ने कहा, "यह सरकार महिलाओं, रसोइयों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी, आशा बहनों का शोषण कर रही है। उनके साथ अन्याय कर रही है। जब हमारी सरकार बनेगी तो हम इन सभी को न्याय दिलाने का काम करेंगे। मात्र 1600 रुपये महीना, इस महंगाई के दौर में इससे उनका क्या होगा, वे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रहे हैं।"

तेजस्वी यादव  ने कहा, "... यह सरकार 20 साल पुरानी है। इसका एक मात्र उपाय यही है कि सरकार बदलिए और जब तक सरकार नहीं बदलेगी तब तक आपके अधिकार आपको नहीं मिलेंगे. पूरे बिहार में अफसरशाही है... जो अचेत अवस्था में है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है?.."

(For More News Apart From Tejashwi Yadav attacked Nitish government, said 'This government is exploiting' News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)