प्रथम क्रांतिवीर मंगल पांडेय बलिदान दिवस समारोह का आयोजन आज
कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ओझा ने इस समारोह आने का अनुरोध किया एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
Patna: अमर शहीद मंगल पांडेय बलिदान दिवस समारोह समिति की बैठक पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय प्रांगण में संस्थापक अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में स्वागताध्यक्ष मिथिलेश कुमार, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ओझा, संयोजक मनीष झा, सुरेंद्र तिवारी, राम बाबू, कमलेश पाण्डेय उपस्थित हुए।
शिवाकांत तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस समिति की ओर से लगातार बींसवां बलिदान दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बलिदान दिवस समारोह में भारतीय जनता के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद सम्राट चौधरी,भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सी पी ठाकुर, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद मंगल पाण्डेय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं विधायक नंद किशोर यादव, प्रख्यात चिकित्सक मनोज कुमार, निशा झा,बाल्मीकि त्रिपाठी,राकेश प्रवीर, विधान पार्षद निवेदिता सिंह सहित कई विधायक, पार्षद भी उपस्थित रहेंगे। मिथिलेश कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम श्रीकृष्ण चेतना समिति सभागार, दारोगा पथ आर ब्लाक चौराहा,पटना में होगा। कार्यक्रम प्रभारी मुकेश कुमार ओझा ने इस समारोह आने का अनुरोध किया एवं धन्यवाद व्यक्त किया।