हेल्थ इंस्टिच्युट में लगाया गया रक्त-दान शिविर, दर्जनों छात्र-छात्राओं ने किए रक्त-दान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

डॉ नीरज कुमार ने विद्यार्थियों को अपने व्याख्यान से उत्प्रेरित किया।

photo

पटना : 'रक्त-दान' महादान है । इस विचार से प्रेरित इंडियन इंस्टिच्युट ऑफ हेल्थ एडुकेशन ऐंड रिसर्च, बेउर के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को उत्साह-पूर्वक रक्त-दान किए। प्रथमा ब्लड सेंटर, सगुना के सौजन्य से संस्थान परिसर में लगाए गए 'रक्त-दान शिविर' में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया। संस्थान के 'आइ सी यू' में विशेषज्ञों की उपस्थित में इसकी प्रक्रिया संपन्न हुई। आरंभ में संस्थान के निदेशक-प्रमुख डा अनिल सुलभ तथा प्रथमा के वरीय चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने विद्यार्थियों को अपने व्याख्यान से उत्प्रेरित किया। संस्थान के सहस्राब्दी-सभागार में दो छोटी फ़िल्में भी दिखाई गयी, जिनमे रक्त-दान के महत्त्व को सरलता से समझाया गया है। 

रक्तदान करने वालों में ऑफ्थालमोलौजी विभाग की प्रभारी अध्यक्ष प्रो जया कुमारी, संस्थान के नामांकन-निदेशक आभास, प्रो मधुमाला,महेश कुमार, सचिन कुमार, सक़लैन हैदर, धीरज कुमार, अब्दुल मजीद, रणजीत कुमार, तौकीर हुसैन, रीतिका रंजन, आयुषी कुमारी, शिशुपाल आदि के नाम सम्मिलित हैं। रक्तदान के लिए तत्पर एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों का कतिपय कारणों से रक्त नहीं लिया जा सका। उन्हें अगले शिविर में अवसर दिया जाएगा। शिविर में प्रथमा के तकनीशियन विकास रंजन, कुमारी ऋषि , प्रवीण, संस्थान के लैब टेक्नोलौजी विभाग के अध्यक्ष प्रो संजीत कुमार, रेडियो इमेजिंग टेकनौलौजी विभाग के अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार सिंह, प्रो प्रिया तिवारी, प्रो चंद्रा आभा, सूबेदार संजय कुमार आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की।