राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर ट्रिब्यूनल के तत्काल गठन की मांग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पर्षद में इन सभी मुद्दों पर विमर्श हुआ एवं सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिए जाने की संभावना है।

Demand for immediate formation of tribunal at both state and central level

पटना: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित माल एवं सेवा कर पर्षद की बैठक में भाग लेते हुए बिहार के वित्त एवं वाणिज्य-कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपीलों की सुनवाई के लिए राज्य एवं केन्द्र दोनों स्तर पर ट्रिबुनल (न्यायाधिकरण) के तत्काल गठन की मांग की। इसके अभाव में सैकड़ों मामले लंबित रहने से सरकार एवं करदाताओं को लगातार हो रही परेशानियों के संबंध में उन्होंने चर्चा की। साथ ही, कहा कि ससमय अपील दायर नहीं करने वाले करदाताओं को भी विशेष प्रावधान के तहत एक मौका उपलब्ध कराया जाय, इससे उन्हें सहूलियत मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने माल एवं सेवा कर अधिनियम तथा नियमावली के संबंध में आवश्यक स्पष्टीकरण अविलम्ब निर्गत किए जाने की बात उठाई। इसके कारण करदाताओं में अनेक भ्रान्तियाँ होती हैं, जिससे कठिनाई होती है। उन्होंने बताया कि पर्षद में इन सभी मुद्दों पर विमर्श हुआ एवं सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिए जाने की संभावना है।