Bihar News: बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अमर्यादित शब्दों के प्रयोग को संज्ञान में लेने की मांग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सीईओ बिहार ने प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण, भाषण में विदेशी घुसपैठिए सहीत अन्य अमर्यादित शब्दों के प्रयोग को संज्ञान में लेने की मांग

Bihar Chief Electoral Officer demanded that use of indecent words be taken into account news in hindi

Bihar News In Hindi: पटना, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ राजनीतिक दलों की आज हुई बैठक में राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों हुए प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा।  और इस पर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि राजनीतिक दबाव की वजह से कुछ ऐसे पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है जिनका पदस्थापन मात्र 45 दिन पहले हीं हुआ था और जिनका सीधा संबंध विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से है।

राजद सहित महागठबंधन दलों के अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से जानना चाहा कि एस आई आर के अन्तिम मतदाता सूची में अबतक कितने विदेशी घुसपैठिए का पता चला है और यदि एस आई आर में एक भी विदेशी घुसपैठिया का पता नहीं चला है तो जो नेता अपने भाषण में बार-बार घुसपैठिए की बात करते हैं तो उनके और उनके दल के खिलाफ चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। साथ हीं किसी के खिलाफ व्यक्तिगत आक्षेप और अमर्यादित टिप्पणीयों पर भी सख्ती बरतने की मांग की ।

बैठक में राजद कि ओर से लोकसभा सांसद सुधाकर सिंह, अभय कुशवाहा, पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं कार्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे। बैठक में कांग्रेस, भाजपा, जदयू, सीपीआई माले , सीपीएम, सीपीआई, लोजपा (राष्ट्रीय) , लोजपा ( रामविलास) ,‌बसपा के प्रतिनिधि शामिल थे।

(For more news apart from Bihar Chief Electoral Officer demanded that use of indecent words be taken into account bihar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)