Maner News: मनेर विधानसभा क्षेत्र में दावेदारी को लेकर गहमा- गहमी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एनडीए की बात करे तो यहां भी दावेदारी को लेकर गहमा गहमी एवं मारामारी चल रही।

lot of commotion regarding candidature in Maner assembly constituency news in hindi

Maner News In Hindi: मनेर, बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनावी रणभेरी बज चुकी है। बस अब एक दो दिनों में टिकट बंटवारे के बाद ऊहापोह की स्थिति खत्म हो जाएगी रदर्जनों भावी उम्मीदवार जनता के पास जा रहे हैं और अपनी बाते प्रमुखता से रख रहे हैं। जनता उनकी बातों को सुन चुप्पी साध ली हैं। उसी कड़ी में मनेर विधानसभा क्षेत्र महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं।

गंगा , सोन एवं बूढ़ी गंडक नदी के संगम पर बसा मनेर विधानसभा क्षेत्र सूफी संतों, बिहटा में भोले बाबा के नगरी,माता वनदेवी एवं किसान आंदोलन की धरती रही हैं।साथ मनेर लडडू के लिए प्रसिद्ध हैं। मनेर व बिहटा दो प्रखंडों के साथ  उपरवार व दियारा भाग  बट्टा क्षेत्र मत को प्रभावित करता रहा हैं जिसके चलते आज तक मनेर दियारा के ही प्रत्याशी सुप्रसिद्द मनेर की लडडू चखते रहे हैं।

वैसे इस बार का चुनाव निर्णायक होना तय माना जा रहा हैं। मनेर विधानसभा क्षेत्र यादव बहुल होने के नाते सभी राजनीतिक दल यादव जाति को ही प्रत्याशी बनाते हैं। यादव बहुल होने के नाते तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर हर बार राजद के प्रत्याशी बाजी मारते रहे हैं।

राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के प्रति आक्रोश होने के बावजूद चुनाव नजदीक आते तेजस्वी के नाम पर बटन दबा देती हैं राजद प्रत्याशी जीत जाते है अधिकांश पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला के परिवार अधिक समय तक काबिज रहे हैं उसके बाद राजद के प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र चौथी बार से काबिज हैं। इनके विरोध में राजद के युवा नेता सह बिहटा प्रखण्ड प्रमुख मालती देवी के प्रतिनिधि पुत्र मुकेश यादव अपने काम के दम पर और उपवार से प्रतिनिधित्व देने की जोरदार मांग करते रहे हैं जिससे विधायक के आंखें की किरकिरी बनते चले गए।मनेर के ही राजद नेता लालन कुमार एवं मुकेश यादव ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल एवं तेजस्वी यादव से मिल चुके हैं।

एनडीए की बात करे तो यहां भी दावेदारी को लेकर गहमा गहमी एवं मारामारी चल रही। ऐसे में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ निखिल आनन्द दुबारा टिकट मिलने से आश्वस्त हैं वहीं पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ शिवनंदन सिंह यादव, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के युवा नेता डॉ कुमार यादवेश, चंद्रमा सिंह यादव एवं आशुतोष सिंह की क्षेत्र में सक्रियता ज्यादा दिख रही है ये सभी लोग भाजपा के प्रबल दावेदार हैं और क्षेत्र में धुंआधार दौरा कर रहे हैं।

उसी कड़ी में कई राजनीतिक पार्टियां की दावेदारी अब मुखर दिखाई दे रही है उसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र सह जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव की मनेर से चुनाव लड़ने की महत्वाकांक्षा रही है हालांकि अपना उम्मीदवार मनेर नगर परिषद् के उपमुख्य पार्षद शंकर यादव को बनाना चाह रहे है आप , बसपा एवं जनसुराज पार्टी से अभी कोई संभावित प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन यहां पर राजद विधायक भाई वीरेन्द्र के प्रति आक्रोश ज्यादा होने के बावजूद टिकट मिलना तय माना जा रहा हैं।

(For more news apart from lot of commotion regarding candidature in Maner assembly constituency news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)