Patna News: कई शिक्षाविदों ने रालोमो की सदस्यता ग्रहण की

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों को जन जन तक ले जाने का संकल्प लिया

Many academics joined RALOMO bihar news in Hindi

Patna News In Hindi : पटना,(संवाददाता) राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश कैंप कार्यालय में पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष   मदन चौधरी की उपस्थिति में वैशाली जिले के कई शिक्षाविदों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी सदस्यता ग्रहण करने वालों में एम. एस. एम. समता महाविद्यालय, जंदाहा के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार इसी महाविद्यालय में जंतुविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अयन श्रीवास्तव जी एवं अलीनगर हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन मो. शाहिदुज्जमां जी प्रमुख हैं।

इन तीनों शिक्षाविदों ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों को जन जन तक ले जाने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी नए सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय उपेन्द्र कुशवाहा जी से शिष्टाचार मुलाकात भी की।

इस अवसर पर मदन चौधरी ने कहा कि नए साथियों का रालोमो में हार्दिक अभिनंदन है और पूरा विश्वास है कि नए साथियों के जुड़ने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी एवं जनसेवा के हमारे कार्य को और भी गति देने में नए साथी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी इसका सीधा फायदा पार्टी और एडीए को निश्चित रूप से मिलेगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता नितिन भारती ने  बताया कि इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आर के सिन्हा,   अंगद कुशवाहा,   बी सी पटेल जी, मुख्यालय प्रभारी प्रशांत पंकज, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु पटेल,   चंदन बागची,   रिंकू सोनी ,   रौशन राजा आदि उपस्थित थे|

(For more news apart from Many academics joined RALOMO bihar news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)