Chirag Paswan News: भारत-अमेरिका संबंध ट्रंप के तहत और मजबूत होंगे: चिराग पासवान
पासवान ने कहा कि ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘अच्छी मित्रता’’ है।
India-US relations become stronger under Trump: Chirag Paswan News In Hindi: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बृहस्पतिवार को कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत भारत और अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे। पासवान ने कहा कि ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘अच्छी मित्रता’’ है।
पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री की ट्रंप के साथ हमेशा अच्छी मित्रता रही है। उनके संबंध उस समय भी सौहार्दपूर्ण रहे जब ट्रंप सत्ता से बाहर थे। मौजूदा परिदृश्य में, भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होने वाले हैं।’’
केंद्रीय मंत्री ने कनाडा में खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को कथित तौर पर बढ़ावा देने को लेकर वहां के जस्टिन ट्रूडो प्रशासन की आलोचना की।
कनाडा में एक मंदिर के बाहर हाल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘घटना निंदनीय है और कनाडाई सरकार के रुख के बारे में चिंता पैदा करती है जो हिंदू विरोधी और खालिस्तान समर्थक है।’’
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों तथा कई स्थानों पर उपचुनावों में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा नतीजे आने का भी अनुमान जताया।
पासवान ने कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह बिहार में चुनाव प्रचार अभियान शुरू करूंगा, जहां मेरी पार्टी उपचुनाव वाली सभी चार विधानसभा सीट पर राजग की जीत सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। मैं झारखंड में भी प्रचार करूंगा, जहां मेरी पार्टी चतरा सीट पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीट पर अपने सहयोगियों को समर्थन दे रही है।’’
उन्होंने प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो जाने पर भी शोक व्यक्त किया।
पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यवहार के बारे में उपहासपूर्ण बातें कहे जाने की भी खिल्ली उड़ाई, जहां उन्होंने एक समारोह में राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता आर. के. सिन्हा के पैर छूने की कोशिश की थी।
लोजपा (राम विलास) प्रमुख ने कहा, ‘‘अगर कोई किसी दूसरे व्यक्ति के प्रति सम्मान दिखाता है, तो हमें व्यंग्यात्मक टिप्पणी करने के बजाय उसका सम्मान करना चाहिए।’’
(For more news apart from India-US relations become stronger under Trump: Chirag Paswan News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)