युवाओं को बैंक लाख दो लाख कर्ज़ नहीं देती और अडाणी को हजारों करोड़ कर्ज़ किसके इशारे पर मिला-राणा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

राणा ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि देश की सरकार अडानी एवं अम्बानी के इशारे पर चल रही है जिसके कारण...

Bihar

Patna : बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) ने देश के चर्चित उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा एसबीआई एवं एलआईसी को चूना लगाने एवं इस कार्य में उसका भरपूर साथ देने वाले एनडीए सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने किया।

पुतला दहन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए  राणा ने कहा की केन्द्र में सत्तासीन भाजपा सरकार की शुरू से यही नियत रही है की देश के ख़ज़ाने को उद्योगपतियों द्वारा लुटवाकर उस रकम में से भारी कमीशन लिया जाय ताकि चुनाव में पैसों के बल पर परिणाम प्रभावित किया जा सके।  राणा ने भाजपा नेताओं पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अडाणी के द्वारा सरकारी पैसों से ही सरकारी कंपनियों को खरीदने में उन्हें केन्द्र सरकार ने खुली छूट देकर देश को कंगाल बनाने की साजिश रची थी। राणा ने बताया कि देश के बेरोजगार युवाओं को लाख दो लाख कर्ज़ बैंकों के द्वारा नहीं दिया जाता लेकिन अडाणी अम्बानी ऐसे लुटेरों को चंद पलों में हजारों करोड़ रुपये का कर्ज किसके इशारे पर मिला यह जगजाहिर है। 2014 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी,अमित शाह सहित दर्जनों भाजपा नेताओं ने पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु अडानी समूह का हवाई जहाज इस्तेमाल किया जिसे देश की जनता ने खुली आँखों से देखा  फिर जैसे ही केन्द्र में भाजपा बनी उसके तुरंत बाद अडानी के ख़ज़ाने पता नहीं कैसे इतनी तेजी से भरने लगे। 

राणा ने भाजपा सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि देश की सरकार अडानी एवं अम्बानी के इशारे पर चल रही है जिसके कारण उद्योगपतियों के हाँथों देश के अग्रणी बैंक एसबीआई एवं एलआईसी सहित करीब आधा दर्जन वित्तिय संस्थाओं की हालत गंभीर हो चुकी है उक्त वित्तिय संस्थानों में देश के गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई जमा है।  राणा यहीं नहीं रुके उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश की जनता को गुमराह करने एवं उनसे वादा खिलाफी का भी आरोप यह कह कर लगाया कि 2014 एवं 2019 लोकसभा चुनाव में जनता से किए गए एक भी वादा पूरा नहीं किया जिसमें नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि भाजपा सरकार बनते ही सौ दिन में विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा,महँगाई कम करूँगा,हर साल दो करोड़ नौजवानों को नौकरी दूँगा,देश की इकोनॉमी को पाँच लाख ट्रिलियन कर दूँगा, किसानों की 2022 तक दुगना कर दूंगा,2022 तक देश में सौ स्मार्ट सिटी बना दूँगा,हर आदमी के खाते में पंद्रह लाख दूँगा,डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत बनाउंगा,2022 तक गंगा को निर्मल कर दूंगा2022तक हर गरीब परिवारों को पक्का मकान दूँगा,देश से आतंकवाद समाप्त कर दूँगा ये सारी बाते कहकर नरेन्द्र मोदी ने देश की भोली भाली जनता को बरगलाया लेकिन अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं होता देख अब देश की जनता को केंद्र सरकार से मोहभंग होने लगा है जिसका खामियाजा आगामी लोकसभा चुनावों में पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि एनसीपी केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जनता को जगाने का काम करेगी ताकि आगे कोई भी जनता भाजपा के झाँसे में न आये। पुतला दहन में दर्जनों एनसीपी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें प्रमुख हैं-शकील अहमद,सुनील कुमार सिंह,इन्दू सिंह महिला अध्यक्ष एनसीपी,अविनाश प्रशान्त,सुभाष चंद्रा,वरुण कुमार,धुपेन्द्र सिंह, एम भारती,रामजनम प्रसाद यादव,प्रियंका सिंह,राकेश कुमार, नीलम परवीन,सरिता सिंह,राणा संतोष कमल, मनीष मौर्य,करन पासवान,नंदकिशोर प्रसाद, सुनील पासवान,दिलीप सिन्हा, विकाश यादव,विभोर कुमार तिवारी,शम्भू शाह,आनंद कुमार,दीपू कुमार,तेजनारायण कुमार,सुनील पासवान,विकास कुमार,समीर चौधरी,आकाश कुमार आदि।