शिक्षा, रोजगार और खेती से सुधरेगी बिहार की दुर्दशा: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि बच्चे जवान हो गए, जवान आदमी बुढ़ा हो गया मगर बिहार के विकास में कोई परिवर्तन नहीं दिखा।

Bihar's plight will improve with education, employment and agriculture: Prashant Kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप सब को पता है कि जिस रास्ते पर हम पिछले 50 साल से चल रहे हैं, उस रास्ते पर आने वाले समय में चलकर बिहार में कोई विकास नहीं होने वाला है। जब हम बच्चे रहे होंगे तब भी बिहार में उतनी ही दिक्कत थी,  जितनी आज है। बच्चे जवान हो गए, जवान आदमी बुढ़ा हो गया मगर बिहार के विकास में कोई परिवर्तन नहीं दिखा।

बिहार में समस्याओं का समाधान क्यूँ नहीं हो रहा है, इसे समझने की ज्यादा जरूरत है। जैसे पुराना रोग किसी को होता है तो उसे ठीक करने के लिए उस बीमारी को समझना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार बिहार की समस्या है। आप पहले भी जाति-धर्म के नाम पर वोट करते थे, आज भी इन्हीं विषयों पर वोट करते हैं, तो समस्या में सुधार आएगी कैसे? बिहार को तभी सुधारा जा सकता है जब यहां तीनों विषयों को सुधारा जाएगा पहला शिक्षा, दूसरा रोजगार, और तीसरा खेती। अगर इन तीन मुद्दों को सुधार लिया गया तो बिहार को विकास की पटरी पर दौड़ाया जा सकता है।