अच्छी शिक्षा व्यवस्था, खेती के लिए जमीन और रोजगार बिहार को गरीबी से निकाल सकता है: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिसको वोट देना चाहते हैं, उसको वोट दे दीजिए लेकिन आप गरीबी से नहीं निकल सकते हैं। सरकार चाहे कोई भी योजना लेकर आ जाए, आपकी नाली गली बनवा दे, चाहे आपको 5 किलो अनाज दे दे। आपकी स्थिति नहीं सुधर सकती है, जब तक बिहार में बच्चों के पढ़ने की अच्छी व्यवस्था नहीं होगी, लोगों के पास खेती के लिए जमीन नहीं होगी और बिहार के युवा और महिलाओं के हाथ में पैसा नहीं होगा, जिससे वे लोग अपना व्यवसाय कर सके। तब तक बिहार से गरीबी दूर नहीं हो सकती है। बिहार में ये तीनों चीजें इसलिए नहीं है क्योंकि आपने जीवन में अभी तक अपने बच्चों की शिक्षा के लिए वोट दिया ही नहीं है, तो आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी कैसी? जिस ताले को खोलना है उसकी चाबी आपको लगानी ही पड़ेगी।