Patna News: बीजेपी विशुद्ध रूप से आरक्षण विरोधी है- तेजस्वी यादव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

राजद के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में प्रथम बार जातिगत गणना करवाने आरक्षण सीमा बढ़ाकर ??% करने का कार्य किया।

BJP is purely anti-reservation, Tejashwi Yadav news in hindi

Patna News In Hindi: पटना (राकेश कुमार), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नें कहा कि बीजेपी विशुद्ध रूप से आरक्षण विरोधी है। बिहार में मात्र 17 महीनों में हमारी सरकार ने राजद के सामाजिक न्याय, नीतियों एवं प्रतिबद्धता के चलते देश में प्रथम बार जातिगत गणना करवाने तथा आरक्षण सीमा बढ़ाकर 75 % करने का ऐतिहासिक कार्य किया।

तेजस्वी यादव नें कहा किहमारी पहल पर ही बिहार कैबिनेट ने राज्य सरकार की नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में वंचित जातियों का आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने संबंधी संशोधित प्रावधानों को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से बारम्बार अनुरोध किया लेकिन आरक्षण विरोधी बीजेपी सरकार ने गलत मंशा के चलते अभी तक इसे 9वीं अनुसूची में नहीं डाला है।

मोदी सरकार ने देशभर में जातिगत जनगणना कराने के हमारे प्रस्ताव को कभी भी स्वीकृति ही नहीं दी बल्कि जातिगत जनगणना रुकवाने के लिए (Solicitor General of India) अर्थात देश के “सॉलिसिटर जनरल” को भी सुप्रीम कोर्ट में खड़ा किया। इससे स्पष्ट होता है की बीजेपी और मोदी सरकार एकदम आरक्षण, वंचित वर्गों के उत्थान एवं उत्थान दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीब और बहुजन विरोधी है।

(For more news apart from BJP is purely anti-reservation, Tejashwi Yadav news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)