Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर’ से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को दिया जवाब: पवार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अजित पवार ने ट्वीट कर कहा कि सेना की ताकत, राजनीतिक इच्छाशक्ति और देशवासियों की एकता ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है।

India responded to Pakistan against terrorism with Operation Sindoor: Pawar news In Hindi

India responded to Pakistan against terrorism with Operation Sindoor: Pawar news In Hindi पटना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री  अजित पवार ने ट्वीट कर कहा कि सेना की ताकत, राजनीतिक इच्छाशक्ति और देशवासियों की एकता ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है।

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पहलगाम हमले का करारा जवाब देते हुए आज तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और पाकिस्तान व पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमले कर उन्हें नष्ट कर दिया। इसके लिए मैं भारतीय वायुसेना, नौसेना, थलसेना के नेतृत्व और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल सैनिकों का हृदय से अभिनंदन करता हूँ। भारतीय सैनिकों की क्षमता पर देश को पूर्ण विश्वास है और पूरा देश एकजुट होकर उनके पीछे खड़ा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह फिर साबित किया है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। इस हमले से पूरा देश आक्रोशित था। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों ने ली थी। इसके जवाब में भारत ने आज तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से योजनाबद्ध और सटीक हमले कर आतंकवादियों की कमर तोड़ दी। इस कार्रवाई में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पूरी तरह खत्म होने तक इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, यह संदेश देने में हम सफल रहे हैं।

देश की सीमा से बाहर जाकर सैन्य कार्रवाई के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति बहुत जरूरी होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहसी और दृढ़ नेतृत्व ने हमेशा यह इच्छाशक्ति दिखाई है। भारतीय सेना को पूर्ण स्वतंत्रता, खुलापन और ताकत देकर उनके पीछे मजबूती से खड़े रहने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी का भी हृदय से अभिनंदन करता हूँ।

वही पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि "पहलगाम के आतंकवादी हमले में हमारी बहनों का सिंदूर उजड़ गया था। अब 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारतीय सेना ने इन बहनों को उनका सम्मान लौटाने का कार्य किया है। 

बृजमोहन श्री वास्तव जी राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार और सच्चिदानंद सिंह राष्ट्रीय सचिव सह पर्यवेक्षक बिहार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता अजित दादा पवार साहब और प्रफुल पटेल साहब भारतीय सेना की कार्रवाई ''ऑपरेशन सिंदूर'' का पुरजोर समर्थन करते है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्यकांत कुमार सिंह और प्रदेश मीडिया प्रमुख श्री रंजन प्रियदर्शी ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भारत की अटूट संकल्प शक्ति और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का प्रतीक है। पहलगाम के क्रूर हमले में शहीद हुए नागरिकों और उनके परिवारों के आंसुओं का जवाब हमने नहीं, हमारी वीर सेना ने अपनी अचूक कार्रवाई से दिया है। 'सिंदूर' का नाम उन माताओं, बहनों और पत्नियों के सौभाग्य का सम्मान है, जिनका सुहाग आतंकवाद ने छीना। यह ऑपरेशन सिर्फ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की एकता, संप्रभुता और शांति के लिए उठाया गया निर्णायक कदम है।

(For more news apart from India responded to Pakistan against terrorism with Operation Sindoor: Pawar news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)