दिल्ली सेवा विधेयक का दोनों सदनों से पास होना जनहित में : मांझी 

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मांझी जी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को बहाना बनाकर जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।

Former Chief Minister of Bihar Jitan Ram Manjhi (file photo)

Patna: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023 गुरुवार को लोकसभा से पारित हो गया था. अब इसे राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नितीश पांडेय ने कहा दिल्ली के बदले हालात में मुझे उम्मीद है कि सीएम अरविंद केजरीवल केंद्र से सत्ता के संघर्ष में उलझने या रोने-धोने के बदले दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी, दलित महिला के लिए काम करेंगे. संघीय ढांचे के तहत दिल्ली का जो सियासी खाका तैयार किया गया था उसके अनुरूप राजनीति करेंगे.  दुर्भाग्य से जब से अरविंद केजरीवाल आए हैं, तब से उनकी गैर संवैधानिक तरीके से दिल्ली को चलाने की कार्यशैली की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा कि इस बिल का उद्देश्य दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करना है.

बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस ने इस बिल पर सरकार का समर्थन किया है. एनडीए सरकार को समर्थन देने के लिए हम पार्टी उनका भी अभिनंदन करती है। पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जो हमेशा से गरीब, दलित, पिछड़ा समाज के लिए काम करते रहे हैं, उनका जीवन स्तर और बेहतर कैसे बने, इसके लिए सरकार के भीतर और बाहर हमेशा आवाज़ बुलंद करते रहते हैं। 

मांझी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को बहाना बनाकर जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने दिल्ली विधेयक पारित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनता ने प्रचंड बहुमत देकर काम करने का मौका दिया तो उन्हें केंद्र सरकार के साथ तालमेल बनाते हुए सभी जन लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना चाहिए, टकराव में समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। हम पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष जनीश कुमार जी ने दिल्ली विधयेक पास होने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए  उम्मीद किया कि अब दिल्ली के मुख्यमंत्री सरकार से टकराव न करते हुए दिल्ली के गरीब कल्याण हेतु काम करेंगे ।