Bihar News: लालटेन युग के वारिस को नहीं पच रहा है LED युग का विकास : मंत्री नितिन नविन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

NDA सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकर LED युग में पहुंचाया है  विकास, रोशनी और विश्वास की नई राह दिखाई है।

The heirs of the lantern era are not able to digest the development of the LED era: Minister Nitin Navin news in hindi

Bihar Elections 2025: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधायक श्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर हमला करते हुए  कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को बर्बादी, गरीबी और पलायन की आग में झोंका। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को विकास और सुशासन की पटरी पर लाकर खड़ा किया है, तो तेजस्वी यादव को यह प्रगति पच नहीं रही है। आज का बिहार उस अंधेरे दौर से निकल चुका है, जहां लालटेन की रोशनी में बच्चे पढ़ते थे और डर के साए में लोग जीते थे। NDA सरकार ने बिहार को लालटेन युग से बाहर निकालकर LED युग में पहुंचाया है  विकास, रोशनी और विश्वास की नई राह दिखाई है।

मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यह याद दिलाना ज़रूरी है कि उनकी सरकार के वक्त बिहार के युवाओं को रोजगार की तलाश में प्रदेश छोड़ना पड़ा। कोई पंजाब गया, कोई गुजरात, क्योंकि यहां नौकरी नहीं थी, सिर्फ भ्रष्टाचार और जंगलराज था। इनके सरकार मे ज़मीन के बदले नौकरी दी जाती थी और आज NDA सरकार में करोड़ों की योजनाएं चल रही हैं, जो ना सिर्फ बिहार में निवेश ला रही हैं, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोज़गार भी दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि आज बिहार को फूड प्रोसेसिंग, आईटी पार्क, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और कृषि आधारित उद्योगों से जोड़ा जा रहा है। मखाना, लीची, मछली और मकई जैसे उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में अपनी पहचान बना रहे हैं। यह बदलाव सुशासन और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एक समय था जब बिहार की पहचान अपहरण, रंगदारी और पलायन से होती थी। लेकिन आज बिहार बोधगया, पटना साहिब, सीतामढ़ी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के जरिए वैश्विक मानचित्र पर उभर रहा है। माता सीता मंदिर और उससे जुड़ी सड़कों का चौड़ीकरण इसका उदाहरण है, जिससे आस्था के साथ-साथ पर्यटन और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि NDA सरकार में भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है। अब युवाओं को नौकरी के लिए न सिफारिश चाहिए, न घूस। केवल योग्यता ही मानदंड है।

अंत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि किसने राज्य को रोशनी की ओर बढ़ाया और किसने अंधकार में रखा। 2025 में जनता जंगलराज के प्रतीकों को फिर से सत्ता से दूर रखेगी और विकास की राह को चुनेगी। 

(For more news apart from The heirs of the lantern era are not able to digest the development of the LED era: Minister Nitin Navin news in hindi , stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)