2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्री पशुपति कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों को अनेकों टास्क दिया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आगे पशुपति कुमार ने कहा कि प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक ठंड के कारण स्थगित किया गया था उसे शीघ्र बुलाकर बैठक संपन्न कराने का काम करें, ...

Minister Pashupati Kumar gave several tasks to the party officials regarding the 2024 Lok Sabha elections

Patna : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस तीन दिवसीय दौरा पर सेवा विमान से आज पटना पहुंचे। पटना हवाई अड्डे पर सैकड़ों कार्यकर्ता ने फूल माला से भव्य स्वागत किया। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के बीच संगठन विस्तार तथा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि ठंड के बाद सभी बचे हुए जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का शुरूआत कर पार्टी को मजबूत और विस्तार करने की जरूरत है। आगे पारस ने कहा कि प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक ठंड के कारण स्थगित किया गया था उसे शीघ्र बुलाकर बैठक संपन्न कराने का काम करें, आगे पारस ने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष और प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ-साथ जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभाव वाले जिला में जाकर जिला संगठन की स्थिति को समीक्षा कर प्रदेश कार्यालय को बताने का काम करें।

आगे पारस ने कहा कि महागठबंधन सरकार में सिर्फ घोषणाएं की जा रही है धरातल पर एक भी काम जनता और बेरोजगार नौजवानों के लिए नहीं हो रहा, राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, प्रतिदिन लूट हत्या जैसी घटनाएं घट रही है लेकिन सरकार से लेकर प्रशासन इन सभी घटनाओं पर मौन है। आगे पारस ने अपने पदाधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार के विफलताओं को जनता के बीच पहुँचाने का काम करें।

बैठक में मुख्य रूप से प्रधान महासचिव केशव सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, छात्र रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, प्रदेश प्रवक्ता चंदन कुमार, कार्यालय प्रभारी राधाकांत पासवान, दलित सेना के उपाध्यक्ष मनीष त्यागी सहित अनेकों नता उपस्थित थे।  

प्रवक्ता ने बताया कि 9 जनवरी को पारस अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय विकास योजनाओं का समीक्षा करेंगे और सड़क मार्ग होते हुए बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर में पूर्व विधायक सह बिहार प्रभारी अनिल चैधरी जी की धर्म पत्नी हेमलता देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। चंद्रवंशी ने कहा के  पारस वहा से खगड़िया जिला के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम खगड़िया में करेंगे