Bihar News: मध्य विद्यालय नेपा के विद्यार्थियों ने किया सीयूसबी का शैक्षणिक भ्रमण
चाणक्य भवन में बच्चों ने दोनों पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लैब के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
Bihar News: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मध्य विद्यालय, नेपा के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के 'कैंपस फॉर कम्युनिटी' मुहीम के तहत डीन एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया | शैक्षणिक भ्रमण के तहत स्कूली बच्चों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, गुलाब बगीचा, आर्यभट्ट भवन, मालवीय भवन और चाणक्य भवन का भ्रमण किया। आर्यभट्ट भवन के रसायन एवं भौतिक प्रयोगशाला में बच्चों ने विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया। मालवीय भवन में बच्चों ने सामाजिक विज्ञान प्रयोगशाला एवं योग रूम का भ्रमण किया। चाणक्य भवन में बच्चों ने दोनों पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लैब के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ. रविकांत कुमार, डॉ. तरुण त्यागी (इंटर्नशिप डायरेक्टर सह मेंटर टीचर) और लेफ्टिनेंट डॉ. प्रज्ञा गुप्ता ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने, उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त के लिए कड़ी मेहनत के साथ - साथ सीयूसबी में नामांकन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. रिंकी, डॉ. नृपेंद्र वीर सिंह, डॉ. स्वाति गुप्ता, डॉ. मिताजंलि साहू, डॉ. समरेश भारती, डॉ. किशोर समेत नेपा विद्यालय के शिक्षक रंजीत सर, रूपा रागिनी और रागिनी यादव मौजूद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीयूसबी के प्रशिक्षुक शिक्षक धीरज कुमार गुप्ता समेत आयुषी कुमारी, मेंटर अविनाश सरदार, मेंटर अनुराधा प्रिया, स्मृति किरण, अंकेश कुमार, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, रविशंकर कुमार, अदिति, अरण्या एवं आकांक्षा ने अहम भूमिका निभाई।