देश के विशिष्ट शख्सियतों का मान-सम्मान बढ़ा रहे पीएम मोदी: नंदकिशोर
यादव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति शुचिता का जो मानदंड स्थापित किया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा।
- पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह एवं वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का फैसला अभिनंदनीय
Bihar News: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह एवं वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) देने के ऐलान पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम मोदी देश के विकास में योगदान देने वाले शख्सियतों को लगातार सम्मानित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने सम्मान देने में कभी कोई भेदभाव नहीं किया। उन्होंने दलगत भावना से उठकर सभी विशिष्ट लोगों को सम्मान दिया है।
यादव ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति शुचिता का जो मानदंड स्थापित किया है, वह हमेशा याद रखा जाएगा। जिन्होंने भारत का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए अपना अहम और विशिष्ट योगदान दिया है, वे विशिष्ट सम्मान पाने के हकदार हैं, चाहे वे किसी दल के साथ अपना संबंध रखते हों। यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह ने देश के लिए जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय है। किसानों की हक के लिए वे आजीवन संघर्षरत रहे। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिम्हा राव ने भी देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के अपने प्रधानमंत्रित्व में लगातार प्रयास किया। एम एस स्वामीनाथन को कौन नहीं जानता। उन्होंने कृषि वैज्ञानिक के रूप में देश की बड़ी सेवा की है। यादव ने कहा कि पीएम मोदी का यह फैसला काबिले-तारीफ और अभिनंदनीय है।