दो बच्चियों संग शख्स ने की दरिंदगी, एक से किया रेप , दूसरी का काटा गाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आरोपी (छोटू -35)  और दोनों बच्ची एक ही गांव के है।

Man misbehaved with two girls, raped one, cut the other's cheek

बेगूसराय  : बिहार के बेगूसराय से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। वारदात एसकमाल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी (छोटू -35)  और दोनों बच्ची एक ही गांव के है। आरोपी ने नशे में 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया और जब दूसरी बच्ची ने इसका विरोध किया तो शख्स ने हैवानियत दिखाते हुए उसके चेहरे पर दांत से काट लिया जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। 

जानकारी के मुताबिक दोनों बच्ची दोपहर में झूला झूलने के लिए स्कूल में चली गई थी और इसी दौरान नशे में धुत आरोपी  बच्ची को  बहला-फुसलाकर स्कूल के बाथरूम में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया। बाद में आरोपी ने बच्ची को झाड़ी में फेंक दिया और दूसरी बच्ची कैसे भी करके अपने घर पहुँच गई और उसने सारी बात अपने घरवाले को बताई जिसके बात लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। फिलहाल दोनों बच्ची को मेडिकल जांच और इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया हैं