'पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी व BJP कर सकती है', बिहार में बोले अमित शाह
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह गृह मंत्री ने किया।
Amit Shah in Bihar: पालीगंज- पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन को संबोधित किया। उन्हाेंने बिहार को चंद्रगुप्त, चाणक्य व वीर नेताओं की भूमि बताया। गृह मंत्री ने कहा कि हम जब-जब आए बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दे।
लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह गृह मंत्री ने किया। इतने सालों से कांग्रेस व लालू यादव सत्ता में रहे।इन्होंने कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया। पिछड़ा वर्ग के हितैसी जननायक कर्पूरी ठाकुर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न दिए।परिवारवाद पर हमला करके अमित शाह ने कांग्रेस व लालू यादव को निशाने पर लिया।उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है तो लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। पिछड़ा, अति पिछड़ा व दलित वर्ग का भला केवल नरेंद्र मोदी व भाजपा कर सकती है।अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछड़ों व अतिपिछड़ों के लिए काफी काम किए।अमित शाह ने कहा कि मंडल कमिशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया। राजीव गांधी ने ओबीसी कमिशन का विरोध दिया।
राजद आज उसी कांग्रेस के साथ है। पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार ने किया।अमित शाह ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ बैठी राजद व लालू यादव आपका भला नहीं कर सकती।अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार भू माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करती है। उन्होंने कहा कि लालूजी आप कितना भी कर लो। पिछड़ा समाज को बरगला नहीं सकते।गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वालों को हम सलाखों के पीछे डालेंगे।गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कश्मीर और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया।उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर ही दशकों तक 370 लागू रखे रहने का ठिकरा फोड़ा।
गृह मंत्री ने कहा कि आपने जिताया तो माेदी जी ने कश्मीर को हमेसा के लिए भारत में मिला लिया।अमित शाह ने पटना की जनसभा में राममंदिर का भी जिक्र किया।उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या अयोध्या में राममंदिर नहीं बनना चाहिए था? वहीं राजद प्रमुख पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव ने ही आडवाणी जी के रथ को रोका था और उन्हें जेल में बंद किया था।पीएम मोदी को भारत को आतंकवाद, नक्सलवाद मुक्त बनाने का श्रेय देते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है। महासम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,विधान परिषद सदस्य हरि साहनी, सांसद प्रदीप सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी एवं अन्य उपस्थित थे।
(For more news apart from 'Only Narendra Modi and BJP can do good for the backward extremely backward and Dalit classes', Amit Shah in Bihar, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)