भारत विश्व का सबसे युवा देश है: उपेन्द्र कुशवाहा
कुशवाहा ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है जहां आधी आबादी 27 वर्ष से नीचे की आयु के लोगों की है.
पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आदिवासी समाज के युवाओ को आत्मनिर्भर हो देश के विकास में सहभागी बनने का अह्वान किया है. कुशवाहा “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित सामारोह को संबोधित कर रहे थे.
कुशवाहा ने कहा कि आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है जहां आधी आबादी 27 वर्ष से नीचे की आयु के लोगों की है. कुशवाहा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संगठन ने समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े आदिवासी समुदाय के हित की रक्षा को ध्यान में रखते हुए पुरे विश्व में आदिवासी समाज को मुख्य धारा के लाने के लिए समस्त मार्ग प्रशस्ती हेतु ही 9 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस” का आयोजन करता है.
कुशवाहा ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग प्रकृति पूजक के रूप में जाने जाते है. आज दुनिया के सामने ग्लोबल वार्मिंग सबसे बड़ी चुनौती है. प्रदुषण से राहत के लिए विश्व की समस्त सरकारे इसके लिए विभिन्न योजनाए बना रही है आदिवासी समाज जीवन पर्यन्त प्रकृति की सेवा में ही अपने को समर्पित रखा है परन्तु यह समाज मानव जीवन के निम्नतम मौलिक सुविधाओं से भी अभी तक वंचित रहा है जिसके लिए समाज के युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर बल दिया .
बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोंड ने की. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई० शम्भू नाथ सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंगद कुशवाहा, जंगबहादुर कुशवाहा, हेमन्त कुमार, प्रशांत पंकज, अजय कुशवाहा, राम पुकार सिन्हा, बसंत चौधरी पटेल, अन्नत कुमार गुप्ता, कपिल कुशवाहा, शिवशंकर गोंड, बबलू गोंड, राजेश गोंड, मनीष कुमार गोंड, ललन प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राम बालक प्रसाद, रामजी गोंड मुख्या रूप से उपस्थित थे .