आर्थिक आत्मनिर्भरता ही महिला सशक्तिकरण की बुनियाद : चन्द्र प्रकाश सिंह
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंटक द्वारा राज्य भर में निरंतर चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलायें स्वावलंबी हो सकें.
पटना : संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था “अन्तर्रष्ट्रीय श्रम संगठन” (आई.एल.ओ.) द्वारा समूचे विश्व में अपने महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिलाओं में उद्यमिता कौशल विकसित कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से पांच दिवसीय गेट अहेड (GET Ahead) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) बिहार द्वारा आयोजित की गई. पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरान्त आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-सह-बिहार प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा महिला प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं में व्यवसाय प्रबंधन क्षमता को विकसित करने का एक सार्थक प्रयास है, जिसे आई.एल.ओ. के प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से संचालित किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता ही महिला सशक्तिकरण की बुनियाद है, और प्रदेश इंटक मजदूरों की समस्याओं के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों को लेकर कृत संकल्प है. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इंटक द्वारा राज्य भर में निरंतर चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक महिलायें स्वावलंबी हो सकें.
इस अवसर पर आई.एल.ओ. गेट अहेड (GET Ahead) प्रशिक्षण कार्यक्रम के ट्रेनर आलोक रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वस्तरीय यह ट्रेनिंग कार्यक्रम महिलाओं में व्यवसाय के प्रति उनके आत्मविश्वास बढाने का एक सशक्त माध्याम है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को नारी होने के नाते झेले जाने वाली विभिन्न पारिवारिक एवं सामाजिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने तथा विभिन्न व्यवसायिक चुनौतियों को समझने एवं एक सफल बिज़नस वीमेन बनने हेतु प्रशिक्षित किया जाता है, तथा प्रशिक्षण के उपरान्त अगले कुछ महीनों तक ट्रेनर द्वारा उन्हें कोचिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है, ताकि वे अपने बिज़नस आईडिया को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा सकें.यह प्रशिक्षण कार्यक्रम व्यवसाय करने वाली तथा व्यवसाय शुरू करने वाली, दोनों तरह की महिलाओं के लिए समान रूप से उपयोगी है.