Bihar Elections 2025: किशनगंज रैली में राहुल गांधी का PM मोदी और EC पर हमला: बोले – “वोट चोरी कर जीतते हैं मोदी-शाह”
'मेरे हाइड्रोजन बम पर EC और मोदी चुप क्यों’- राहुल गांधी
Rahul Gandhi Kishanganj Rally News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के किशनगंज में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए चुनावी मुकाबले में नहीं बल्कि “वोट चोरी की राजनीति” में लगी हुई है।
राहुल गांधी ने कहा कि उनके लगाए गए आरोपों पर न तो प्रधानमंत्री ने कोई प्रतिक्रिया दी और न ही चुनाव आयोग ने कोई बयान जारी किया, क्योंकि “हमारा दावा पूरी तरह सही है।”
सभा में राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने हरियाणा में मेरे ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान को देखा? मैंने कहा था कि मोदी और चीफ इलेक्शन कमिश्नर मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं। आज तक किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। मोदी जी ने कभी यह नहीं कहा कि मैं झूठ बोल रहा हूं या वोट चोरी नहीं हो रहा है, क्योंकि उन्हें पता है कि यही सच्चाई है।”
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता कई राज्यों में एक ही व्यक्ति के रूप में वोट डाल रहे हैं और “मोदी-शाह वोट चोरी कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “ये लोग पहले हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में ऐसा कर चुके हैं और अब बिहार में भी यही करने की कोशिश की जा रही है।”
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है — एक तरफ RSS और बीजेपी, जो “जाति, धर्म और भाषा के नाम पर नफरत फैलाती है,” और दूसरी तरफ कांग्रेस महागठबंधन, जो “देश को जोड़ने की राजनीति करता है।”
उन्होंने कहा, “मैंने 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की ताकि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली जा सके। मोदी जी के खून में नफरत है, जबकि मेरे खून में मोहब्बत है। हम जनता को जोड़ते हैं, वो बांटते हैं।”
रोजगार, शिक्षा और सोशल मीडिया पर तंज
युवाओं से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार, शिक्षा और विकास जैसे वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी युवाओं से कहते हैं कि डेटा सस्ता हो गया है, अब रीलें बना सकते हो। लेकिन क्या रील बनाने से रोजगार मिलेगा? इंस्टाग्राम, फेसबुक और रीलें 21वीं सदी का नशा हैं — यह अडाणी-अंबानी के लिए पैसा कमाता है, युवाओं के लिए नहीं।”
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के हित में काम करती है, जबकि कांग्रेस किसान और मजदूरों के साथ खड़ी है। “अडाणी-अंबानी मोदी जी के चेहरे का इस्तेमाल करते हैं। बदले में उन्हें जमीनें, ठेके और सरकारी लाभ मिलते हैं,”
बिहार के विकास मॉडल पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश और विदेश में मेहनत कर रहे हैं, फिर भी उनका राज्य विकास से वंचित है। उन्होंने कहा, “जब बिहार के लोग दुबई और बेंगलुरु जैसे शहर खड़ा कर सकते हैं, तो बिहार में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? नालंदा विश्वविद्यालय कभी दुनिया का गौरव था, लेकिन आज वहां पेपर लीक और सेटिंग जैसी बातें सुनने को मिलती हैं।”
(For more news apart from Rahul Gandhi attacks PM Modi and EC at Kishanganj rally News in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)