भाजपा के लोगों का काम है धर्म के नाम पर लोगों को बांटना और भटकाना : उमेश सिंह कुशवाहा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता विकास के काम में विश्वास करते हैं और बिहारी अस्मिता को बढ़ाने व यहाँ के लोगों के लिए चिंतित रहते हैं .

BJP people's work is to divide and remove people in the name of religion: Umesh Singh Kushwaha

पटना: जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमलोग लगातार हर वर्ष 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाते हैं, इस बार पार्टी ने फैसला किया है कि जयंती को बापू सभागार में शानदार और भव्य तरीके से आयोजीत की जाएगीl उसमें हमारी पार्टी के सर्वमान्य नेता माननीय मुख्यमंत्री जी, हमारे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सहित पार्टी सभी नेता भाग लेंगे. 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लगातार जननायक कर्पूरी ठाकुर का जो सपना है, उनका जो आदर्श और विचार है उसको धरातल पर उतारने का काम किया है . इन 17 वर्षों में उनके आदर्श को आगे बढ़ाने का काम किया हैl न्याय के साथ समावेशी विकास किया है. राजद नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों  बिहार कहां था, बीमार राज्य था नl उस बिहार को आज इस स्थिति में लाकर उसे विकास की पटरी पर दौड़ाने का काम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किया गया 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग भी कुछ फीडबैक देते हैं कि यहां यह चीज होना चाहिए या यह आवश्यकता है तो उसको भी तुरंत करवाने की दिशा में मुख्यमंत्री जी एक्शन लेते हैं. 

भाजपा के पास तो कुछ है नहीं . प्रधानमंत्री जी सिर्फ अपनी ब्रांडिंग करते रहते हैं. गरीब करदाता के पैसे पर विश्व भ्रमण करने में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री का जो मेक इन इंडिया या कोई भी जो अन्य प्रोजेक्ट है- योजनाएं हैं उनसे पूछिए उनमें कोई भी क्लियर हो गया क्या? जबकि हमारे नेता ने 17 वर्षों में जो काम किया है उसका जोड़ दिखने को नहीं मिलताl भाजपा के लोगों के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं हैl भाजपा को लोगों को किसी तरह भटकाना हैl उसका एक सूत्रीय काम है कि धर्म के नाम पर लोगों को कैसे बाटा जाए.  

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता विकास के काम में विश्वास करते हैं और बिहारी अस्मिता को बढ़ाने व यहाँ के लोगों के लिए चिंतित रहते हैं . बिहार की जब से सत्ता संभाले हैं, इन 17 वर्षों में बिहार को जो ऊंचाई दिया है उसे देखते हुए हमलोग कह सकते हैं कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में माननीय नीतीश कुमार जैसा दूसरा कोई मुख्यमंत्री अवतरित नहीं हुआ .हर घर, नल का जल किसने पहुंचाया? हर घर शौचालय निर्माण किसने करवाया? हर घर बिजली उपलब्धता किसने कराई?

हर समाज और वर्ग के लोगों के लिए इनके नेतृत्व में काम हुआl हमारे महागठबंधन घटक दल के सभी नेता की आस्था इनके नेतृत्व में हैl इनके नेतृत्व में बिहार में जन कल्याणकारी कार्यों के साथ ही सभी को मान सम्मान देने का कार्य हुआ . दूसरी ओर भाजपा सिर्फ भ्रम फैलाने में लगी रहती है. हाल ही में नगर निकाय के चुनाव में भाजपा के लोगों ने क्या किया? उनका जो आरक्षण विरोधी चेहरा है वो स्पष्ट हुआl अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित सभी लोगों की चिंता हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री जी करते हैं . हमारे नेता के रहते अति पिछड़ा समाज के हित से कोई खिलवाड़ कर ही नहीं सकता . आज हम कह सकते हैं कि हमारे नेता को आज पूरा देश एक उम्मीद के साथ देख रहा है.