नीतीश की समाधान यात्रा अच्छी है तो पारस यात्रा में हो जाए शामिल : श्रवण अग्रवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होने कहा कि केंद्रीय मंत्री पारस अपने बयानों से नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं और उनकी यात्रा की सराहना कर रहे हैं तो ऐसे में पारस को भी नीतीश..

If Nitish's Samadhan Yatra is good, then join Paras Yatra: Shravan Agarwal

Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने आज राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि पशुपति पारस को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा अच्छी लग रही है , पारस कह रहे हैं नीतीश कुमार की समाधान यात्रा से राज्य के ज़िलों, प्रखंडों और कस्बों का विकास होगा। केंद्रीय मंत्री पारस अपने बयानों से नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं और उनकी यात्रा की सराहना कर रहे हैं तो ऐसे में पशुपति पारस को भी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा में शामिल होना चाहिए और पारस को नीतीश कुमार की यात्रा में शामिल होकर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री होने के नाते राज्य में नीतीश कुमार के एनडीए को छोड़कर महागठबंधन के साथ जाने के बाद राज्य में विकास के क्षेत्र में उत्पन्न हुए व्यवधान के समाधान में नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए ।

श्रवण अग्रवाल ने कहा कि कहां तो कल तक पशुपति पारस को बिहार में जंगलराज दिखाई दे रहा था और वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे थे और अब उनको नीतीश कुमार जी की यात्रा से बिहार में विकास होने की संभावना दिख रही है ।

श्रवण अग्रवाल ने आगे कहा कि इससे पहले भी 2020 में जब लोक जनशक्ति पार्टी ने नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण उनसे अलग होने का फैसला लिया था तो उस समय भी पशुपति पारस ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया था । उस समय लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान नई दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे और पटना में पारस द्वारा नीतीश कुमार के पक्ष में दिए गए बयान से उनको काफी तकलीफ पहुंची थी और स्वर्गीय रामविलास पासवान को उस समय उनके बयान से काफी धक्का लगा था।