भाजपा बिहार में जातीय नरसंहार कराना चाहती है: पप्पू यादव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पप्पू यादव ने कहा, कई अधिकारी तो 30-40 साल से उच्च पदों पर बैठे हैं.

भाजपा बिहार में जातीय नरसंहार कराना चाहती है: पप्पू यादव

पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आईपीएस विकास वैभव मामले पर बयान देते हुए कहा कि विकास  वैभव एक अच्छे अधिकारी है. उनका सम्मान होनी चाहिए. इनके आरोपों की जांच होनी चाहिए.पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को भी कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रशासन पर सरकार का नियंत्रण कम होते जा रहा है. पप्पू यादव ने कहा, कई अधिकारी तो 30-40 साल से उच्च पदों पर बैठे हैं. इनके कारण कई काबिल अधिकारियों को बिना काम के रखा जा रहा है. इनसे ज्यादा काबिल अफसर कोई नहीं है क्या? बिहार में सब अधिकारी बिहार से भागना चाह रहे हैं. पप्पू यादव ने डीजी शोभा अहोतकर पर कहा कि महिला हैं, उनके बारे में हम क्या बोलें. लेकिन, मर्यादा का ख्याल रखना पड़ेगा.सुधार ऊपर से नीचे होना चाहिए.

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकार वार्ता करते हुए पप्पू यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी कि बिहार में छपरा के बहाने जातीय नरसंहार कराने की कोशिश कर रही है . छपरा दंगे में अस्थिरता फैलाने वाले सभी करनी सेना और यादव सेना पर प्रतिबंध करनी चाहिए. बिहार को जातीय दंगे कराने के लिए भाजपा प्रयासरत है. नफरत की भाषा बोलने वालों को जेल में बन्द करनी चाहिए.