विचारधारा को छोड़कर स्वार्थी बनिए और अपने बच्चे का चेहरा देख कर वोट कीजिए.. : प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं लगातार यही बात कहता हूं कि अपनी और अपने बच्चों की चिंता कीजिए,..

Be selfish except ideology and vote by looking at your child's face..: Prashant Kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं लगातार यही बात कहता हूं कि अपनी और अपने बच्चों की चिंता कीजिए, बिहार की दशा अपने आप बदल जाएगी। बड़े-बड़े दल आपके पास आते हैं और यही कहते हैं कि देश के लिए वोट कीजिए, समाज के लिए वोट कीजिए, विचारधारा के लिए वोट कीजिए, लेकिन उससे आपका कल्याण नहीं हुआ है। इसलिए हम आप से कहने आए हैं कि आपने पिछले 50 वर्ष देश के लिए, समाज के लिए और विचारधारा के लिए वोट करके देख लिया।

एक बार हमारे कहने पर अपने बच्चों के लिए वोट करके देखिए, तब बिहार सुधरेगा। हमारा लड़का पढ़ता नहीं है, तो पुलवामा और चाइना में क्या हो रहा है उससे हम को क्या मतलब। अगर बिहार का लड़का अनपढ़ रहेगा तो उससे देश मजबूत नहीं होगा, और जो अपने बच्चे की चिंता नहीं करता है वो देश की क्या चिंता करेगा? तो विचारधारा को छोड़कर स्वार्थी बनिए और अपने बच्चों का चेहरा देख कर वोट कीजिए।