महागठबंधन द्वारा सर्वसम्मति से विधान परिषद चुनाव के लिए नामों की हुई घोषणा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उपचुनाव हेतु महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की गई। 

Grand Alliance unanimously announced the names for the Legislative Council elections

Patna: जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  उमेश सिंह कुशवाहा  की मौजूदगी में
बिहार विधान परिषद् के लिए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के दो और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के दो चुनाव के साथ ही एक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव हेतु महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों की घोषणा की गई।  इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव , कांग्रेस के वरीय नेता विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, हम के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता  श्याम सुंदर शरण व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी माले नेता केडी यादव एवं धीरेंद्र झा , सीपीआई से राम बाबू कुमार , राम लला सिंह, सीपीएम के ललन चौधरी  सहित महागठबंधन के अन्य नेतागण भी उपस्थित रहे।

महागठबंधन ने सर्वसम्मत से सारण स्नातक क्षेत्र से JDU उम्मीदवार  वीरेंद्र नारायण यादव, गया स्नातक क्षेत्र से RJD उम्मीदवार  पुनीत कुमार सिंह, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के  संजीव श्याम सिंह तथा कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के संजीव कुमार सिंह प्रत्याशी बनाए गए। वहीं सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में स्वo केदारनाथ पांडे  के सुपुत्र  आनंद पुष्कर को CPI से उम्मीदवार बनाया गया है।