कायस्थ समाज ने किया मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा का समर्थन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा को एक मत होकर समर्थन करने का फैसला लिया गया है और पटना में रहने वाले सभी मतदाता कायस्थों से अपील करते हैं कि अपने वोटों...

Kayastha community supported Mayor candidate Mala Sinha

पटना ,(संवाददाता) : चित्रगुप्त समाज के प्रांगण में मेयर पद के उम्मीदवार को समर्थन करने और उसे विजयी बनाने के लिए चित्रगुप्त समाज के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में कायस्थ उम्मीदवार के नाम का घोषणा किया जाना है पटना के 75 वार्डों से आए रिपोर्ट सभी कायस्थ संगठनों, सामाजिक संस्थानों, युवा साथियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि वार्ड 44 के निवर्तमान पार्षद और मेयर प्रत्याशी  माला सिन्हा  को एक मत होकर समर्थन करने का फैसला लिया गया है और पटना में रहने वाले सभी मतदाता कायस्थों से अपील करते हैं कि अपने वोटों का बिखराव नहीं करके सभी लोग  माला सिन्हा जी को ही मतदान करें और उनकी जीत सुनिश्चित करें।

आभाकाम के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन "‌ सिन्हा पुष्कर , मनीष आनंद , राजीव रंजन, दीपू , अजीत हरेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, राजन की व अन्य एवं संगठन के तमाम सदस्य मौजूद थे।