लोजपा रामविलास ने लाल बहादूर शास्त्री जी की 57वीं पूण्यतिथि पर दी उन्हें श्रध्दांजलि
चिराग पासवान ने जहां ट्विट कर राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
पटना ,(राकेश कुमार) : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने सादगी की प्रतिमूर्ति देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादूर शास्त्री जी की 57वीं पूण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जहां ट्विट कर राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण और अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
चिराग पासवान ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया और लिखा, जय जवान-जय किसान के प्रणेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। सादगी की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री जी के उच्च आदर्श सदैव हमें प्रेरित करते रहेंगे।‘
इधर पटना के श्रीकृष्णापुरी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रवक्ता दिनेश पासवान ने बताया कि उक्त मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रचार-प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह,पार्टी उपाध्यक्ष विष्णु पासवान, युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश महासचिव रंजन सिंह,पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान,पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव, रोहतास जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, कार्यालय प्रभारी सह प्रदेश सचिव ओंमप्रकाश भारती, अमन शांडिल्य, आनंद चंद्रवंशी और सुरेश पासवान उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी लोजपा-(रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान ने दी।