राजद कार्यालय में 14 फरवरी को मंत्री समीर महासेठ एवं शमीम अहमद करेंगे सुनवाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

 इस संबंध में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को 14 फरवरी 2023 को राजद कार्यालय में ...

Ministers Sameer Mahaseth and Shamim Ahmed will hold hearing on February 14 at RJD office

पटना :  बिहार के उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी प्रसाद यादव के पहल पर राजद द्वारा चल रहे  ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी 2023 को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं विधि मंत्री डॉक्टर मो0 शमीम अहमद राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और ‘‘सुनवाई’’ करेगें।

 इस संबंध में प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि मंत्री से मिलने वालों को 14 फरवरी 2023 को राजद कार्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आवेदक स्वयं उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन कराकर ही सुनवाई कार्यक्रम मे शामिल होंगे। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा वो ही क्रमानुसार अपराह्न 1 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मंत्री द्वारा बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेगें और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि सुनवाई कार्यक्रम निरंतर चल रहा है, और इसमें सैकड़ों लोगों की समस्याओं की सुनवाई और कार्रवाई हुई है।
 एजाज ने आगे बताया कि कार्यकर्ताओं को मंत्रीगण से मिलकर अपने क्षेत्र से जुड़े जनसमस्याओं अथवा शिकायतों से उन्हें अवगत कराने के लिए आवश्यक संलग्नों के साथ लिखित में आवेदन देना है, उसी के अनुसार सुनवाई के बाद कार्रवाई की जायेगी।