श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव यात्रा के प्रचार रथ को पटना के विभिन्न 26 स्थानों से निकाली जायेगी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस अवसर पर मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकल रही है।

The Chariot for the promotion of Sri Sri Mahashivratri Festival Yatra will be taken out from 26 different places in Patna.

Patna: अपार हर्ष का विषय है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दिनांक 18.02.2023 (शनिवार) को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, के द्वारा पटना के विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इन सभी शोभा यात्राओं का भव्य अभिनंदन पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा, शिव मंदिर के पास किया जायेगा। 

महाशिवरात्रि की विभिन्न शोभा यात्राओं के प्रचार-प्रसार हेतु शिव-विवाह प्रचार रथ को आज मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार एवं दीघा के विधायक सह कार्यक्रम संयोजक  संजीव चौरसिया ने संयुक्त रूप से आज झंडी दिखाकर रवाना किया साथ इस मौके पर महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन का कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री ने बताया कि इस बार महाशिवरात्रि पर विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकल रही है। इस बार पटना की सड़कों पर अलग-अलग मनोमहोक झांकियों का लोग आनंद ले सकेंगे।  

चौरसिया ने इस अवसर पर बताया की यह विवाह रथ पटना के विभिन्न स्थानों जैसे दीघा, शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, आशियाना, कुर्जी, पाटलिपुत्रा, ए.जी. काॅलोनी, राजीव नगर, कंकड़बाग एवं अन्य स्थानों से गुजरते हएु इस महोत्सव का प्रचार-प्रसार करेगी। डाॅ0 चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के आयोजन में आम जनता की सहभागिता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पूरे क्षेत्र के लगभग 251 मंदिरों में एक साथ शिव-चर्चा के का कार्यक्रम दिनांक 13.02.2023 को अप. 01.00 बजे भी रखा गया है। जिसमें ग्लोबल-20 (G:-20) देश के लोग भी शामिल होगें।

इस मौके पर महाशिवरात्रि समिति के कोर कमिटि के सदस्य प्रभात कुमार सिन्हा, साथ में भाजपा प्रवक्ता संतोष पाठक, मिडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजु झा, साथ समिति के अभय कुमार, जगन्नाथ सिंह, जय प्रकाश ‘पुनील जी’, कुणाल, पंकज कुमार, विवेक सिन्हा, एवं समिति के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहें