राजपा ने मनाया जुब्बा साहनी का शहादत दिवस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पटना में स्वतंत्रता सेनानी वीर जुब्बा साहनी का शहादत दिवस मनाया गया

Rajpa celebrated Jubba Sahni's martyrdom day

पटना, (संवाददाता): राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में स्वतंत्रता सेनानी वीर जुब्बा साहनी का शहादत दिवस मनाया गया इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र साहनी ने इस मौके पर कहा कि जुब्बा साहनी का जन्म मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर प्रखंड के चैनपुर ग्राम में  अत्यंत निर्धन मछुआरा परिवार में हुआ था . मीनापुर थाना में वहां पर कार्यरत वालर नामक दरोगा के आतंक चरम सीमा पर था 1 दिन गांव वालों ने पूरा भीड़ के साथ वालर नामक दरोगा को जिंदा जला दिया थाने में दर्जनों के ऊपर केस हुआ लेकिन जज के सामने वीर जुबा साहनी ने कबूल किया की बालर को सिर्फ अकेले  मारा हूं। इसलिए 11 मार्च 1944 को भागलपुर सेंट्रल जेल में फांसी दे दिया गया .

साहनी ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राजेंद्र नगर में जुब्बा साहनी का आदम का मूर्ति लगाने पर आभार प्रकट किया है और धन्यवाद दिया है क्योंकि बहुत दिनों से हमारी पार्टी का मांग था इस मौके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मैनुद्दीन मंसूरी  ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्यों में शहीद जुब्बा साहनी का प्रमुख स्थानों पर आदम कद मूर्ति का स्थापना किया जाए। बिहार कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा जुब्बा साहनी के परिवार में आधा दर्जन लोगों को सरकारी नौकरियों दिया जाए। मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश महतो ने कहा कि जुब्बा साहनी देश के आन बान और शान थे। पटना जिला अध्यक्ष रामसेवक ने कहा की जुब्बा साहनी के नाम से मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे का नाम शहीद जुब्बा साहनी हवाई अड्डा रखा जाए इस मौके पर बिंदु साहनी ,सचिन साहनी , प्रभाश चंद्र यादव, रामेश्वर पासवान, दुखन पासवान, रवीश कुमार ,अर्जुन निषाद ,संतोष शर्मा, मोहम्मद इनामुल हक राधारमण , मोहम्मद अकील अंसारी, शिवजीत यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।