बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दुसरे दिन भाजपा ने किया जमकर हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुआ  विपक्षी सदस्य भाजपा ने हाथ में तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे

photo

पटना - बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दुसरे दिन विपक्षी सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा की मांग को लेकर सदन में भारी हंगामा किया जिससे सदन की कार्यवाही दो बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित करना पड़ा . सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुआ  विपक्षी सदस्य भाजपा ने हाथ में तख्तियां लहराते हुए सदन के वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे इसपर प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चार्ज सीटेट उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बचाने के लिए एक ही गाड़ी में बैठाकर विधानसभा पहुंचे कर बचा रहे हैं .

विपक्ष जमीन के वदले नौकरी देने के मामले में चार्ज सीटेट उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बर्खास्त करे उसके बाद ही सदन की कार्यवाही चलने देंगे इसपर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने वेल में पहुंचे विपक्षी सदस्यों को अपने आसन पर वापस लौटने का आग्रह किया लेकिन उनकी एक भी बात नहीं सुनी विपक्षी सदस्यों ने सदन में पोस्टर लहराते हुए भारी हंगामा करने लगे इससे खफा अवध बिहारी चौधरी ने मार्शल से पोस्टर लेने का आग्रह किया इससे गुस्साए भाजपा सदस्यों ने रिपोर्टर टेबल को पिटने व सदन में कुर्सियां लहराने लगे उसके जवाब में सत्ता पक्ष के भाकपा माले सदस्यों ने अपने आसन पर खडा होकर हंगामा करने लगे जिससे सदन में अजीबो-गजीब स्थिति कायम हो गया . सदन में सत्ता एवं प्रतिपक्षी सदस्यों के अजीबो गजीब रवैये एवं सदन में किसी अनहोनी को देखते हुए  स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.