राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जयंती पर मनाई
सिन्हा ने युवाओ को आह्वाण करते हुए कहा कि युवा वर्ग संगठित होकर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भागीदारी देने का काम करे।
Patna: आज राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर, युवा संभाग के तत्वावधान मे लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 121वीं जयंती पर बंशी कुंज(पुरानी अरबिन्द महिला कॉलेज) से पैदल मार्च करते हुए कदमकुआं स्थित उनके आवास महिला चरखा समिति पर जाकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा नमन किया।
इसका नेतृत्व करते हुए युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव राजद प्रमोद कुमार सिन्हा ने उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की तथा सभी लोगो ने जेपी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया तथा कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के विचारो को युवाओ तथा छात्रो के बीच ले जाने की जरुरत है। वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी तथा समाज सुधारक थे।उन्होने सम्पूर्ण क्रांति के जरिए भ्रष्टाचार और तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ जन आन्दोलन करने का काम किया था। उन्होंने दो-दो क्रांति का नेतृत्व किया था। 1942 की क्रांति में युवाओं को संगठित कर अंग्रेजों का प्रतिकार कर दांत खट्टे कर दिए थे वहीं आपातकाल के खिलाफ देश भर के युवाओं को संगठित कर जागृत करने का काम किया जिसका प्रकटीकरण 1977 के आम चुनाव में देखने को मिला। सिन्हा ने युवाओ को आह्वाण करते हुए कहा कि युवा वर्ग संगठित होकर राष्ट्र निर्माण मे अपनी भागीदारी देने का काम करे। इस क्रार्यक्रम मे अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज,डॉ धीरज सिन्हा, कुमार सुन्दरम,अभय सिन्हा,सोमा चक्रवर्ती,सन्तोष सिन्हा,विनोद कुमार यादव,सहित कई सामाजिक लोगो ने जेपी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।