राजद की ओर से 14 अप्रैल को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मनाई जाएगी बाबा अंबेडकर की जयंती: एजाज अहमद
कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी जिला अध्यक्ष को राज्य कार्यालय के द्वारा निर्देशित किया गया है..
पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 14 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयो पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी जिला अध्यक्ष को राज्य कार्यालय के द्वारा निर्देशित किया गया है कि बाबा साहेब की जीवनी, उनके योगदान तथा उनके विचारो को बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित करें, और इसे सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करें ।
एजाज ने आगे बताया कि वर्तमान समय में जिस तरह से केंद्र सरकार के द्वारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को धत्ता बताकर समाज में नफरत और गरीबों ,शोषितों तथा वंचितों को उसके अधिकार से वंचित किया जा रहा है, ये चिंता की बात है। और इसके खिलाफ सभी को सजग होना होगा और एकजुट होकर वैसे शक्तियों को जवाब देना होगा जो देश के माहौल को खराब करने के लिए नफरत के सहारे नौजवानों को भ्रमित कर रोजगार और उनको अधिकार से वंचित किया जा रहा है ।