लोजपा रामिवालस ने आग से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भेंट की
झोपड़पट्टी में आग लगने से 142 घर जल गई थी.
LJP Ramivalas distributed relief material among fire victims
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास )का राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई लोकसभा सांसद चिराग पासवान जी का निर्देशानुसार लोजपा रामिवलास के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने अपने ओर से पिछले दिनों पटना के शास्त्री नगर थाना अंतर्गत झोपड़पट्टी में आग लगने से 142 घर जल गई थी, उसी के उपरांत में सभी पीड़ितों के बीच कुछ खाने का सामग्री महिलाओं को साड़ी, पुरुष के लिए गमछा वितरण किया।
इस अवसर पर दानापुर प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, पटना जिला मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार कश्यप, जिला महासचिव पीतांबर कुमार इत्यादि शामिल थे।