हम पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ का किया गया विस्तार
धरम सिंह ने बताया कि संगठन मजबूती से काम कर रही है
पटना : हम पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से संगठन विस्तार करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन और चिकित्सा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष धरम सिंह के निर्देश पर चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रंजन ने रमेश पाण्डेय को जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ बक्सर एवं मनोज यादव को महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ पटना जिला मनोनीत किया।
धरम सिंह ने बताया कि संगठन मजबूती से काम कर रही है और युवा चिकित्सक हमारे पार्टी में ज्वाइन करके पार्टी को और भी मजबूती देने का काम करेंगे। हमारी पार्टी गरीबों के लिए लगातार काम करती आ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ धरम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रंजन ने बताया कि हम बहुत जल्द वैसे ग़रीबों का इलाज भी फ्री करवाएंगे जिनके पास कोई हेल्थ कार्ड नही हो। पार्टी ज्वाइन करने के बाद रमेश और मनोज के समर्थकों में हर्षोल्लास है। पार्टी के इस निर्णय पर सैकड़ों समर्थकों ने बधाईयां दी।