राजद ने हमेशा भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति पर काम किया, मीसा दें अपने परिवार के घोटाले का हिसाबः मंगल पांडेय

राष्ट्रीय, बिहार

जनता इनसे नाराज है। इस बार भी लोकसभा में राजद का खाता नहीं खुलने जा रहा है। - मंगल पांडेय

RJD always worked on the policy of increasing corruption, MISA should give account of his family's scam: Mangal Pandey

Bihar News: बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती के विवादित बयान को हताशा करार दिया व उसकी आलोचना की। मीसा भारती जी ने पीएम मोदी को जेल भेजने की टिप्पणी की है, जो अशोभनीय व निंदनीय है। उन्हें ऐसी गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक टिप्पणियां करने से पहले अपने परिवार व पार्टी के नेताओं के भ्रष्टाचार पर नजर डाल लेना चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है मानो पूरा राजद ही भ्रष्टाचार बढ़ाओ नीति की समर्थक है और उनके मुखिया लालू यादव देश के सबसे अव्वल दर्जे के भ्रष्टाचारियों में शुमार हैं, जो सजायाफ्ता हैं। लालू परिवार के कई सदस्य बेल पर बाहर हैं। इन सभी लोगों ने गरीब जनता को लूटा है। जनता इनसे नाराज है। इस बार भी लोकसभा में राजद का खाता नहीं खुलने जा रहा है। 

पांडेय ने कहा कि हम उनको आगाह करते हैं कि वो अपने भ्रष्टाचार के मामलों को याद कर लें और परिवार के कितने सदस्य आरोपी हैं, ये भी याद कर लें। मीसा जी को शायद पता नहीं होगा कि पीएम मोदी देशहित व जनहित के कार्यों में अपनी युवावस्था से लगे हैं। जनता उन्हें भरपूर प्यार व समर्थन दे रही है। मीसा भारती जी द्वारा पीएम के लिए ऐसे बयान अमर्यादित हैं। प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित होता है। देश जी जनता से कुछ भी छिपा नहीं है। उनके (भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया। उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए। चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा।

पांडेय ने कहा कि मीसा भारती जी के पिता चारा घोटाले में सीबीआई द्वारा दोषी करार दिए गए हैं। वो खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है। राजद गुंडों को समर्थन देने वाली पार्टी रही है। उनके शासन में अनगिनत जघन्यपूर्ण अपराध हुए। जिसने बिहार को देशभर में शर्मसार किया। बिहार में लूट, अपहरण, हत्या व डकैती का उद्योग राजद शासन की देन है। ऐसे में जिस पार्टी का अस्तित्व केवल अपराध के बल पर रहा हो। ऐसी पार्टी व नेताओं को जनता चुनाव में सबक सिखाती है। इस बार फिर मीसा भारती समेत संपूर्ण राजद गठबंधन की करारी हार तय है।

(For more news apart from RJD always worked on the policy of increasing corruption, MISA should give account of his family's scam: Mangal Pandey, stay tuned to Rozana Spokesman)