Bihar PM Road Show News: पीएम के रोड शो के लिए जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने निकाला जनसंपर्क अभियान
मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव के पक्ष में कमल के निशान पर मतदान करने की अपील की।
Bihar PM Road Show News In Hindi: बिहार भाजपा के नेता, बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पटना शहर के विभिन्न मोहल्ले,जुग्गी झोपड़ी,स्लम वस्ती और फुटपाथ दुकानदारों के बीच मोहल्ला राजीव नगर रोड नंबर 24 स्लम बस्ती, दीघा ब्रिज हाल्ट के पास सलाम बस्ती, पुल दीघा घाट स्लम बस्ती,आशियाना दीघा रोड स्लम बस्ती, शास्त्री नगर बिंद टोला फुटपाथ दुकानदार,शास्त्री नगर स्लम बस्ती,चिड़ियाखाना गेट नंबर 2 स्लम बस्ती में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।
बता दे कि इस दौरान मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आईये हम सब मोदी के रोड शो में शामिल होकर,मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दें।भाजपा प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव के पक्ष में कमल निशान पर मतदान करें। मोदी जी के रोड शो में आकर मोदी जी को आश्वासन और आशीर्वाद दें कि आप ही हमारे फिर से प्रधानमंत्री हैं।
जनसंपर्क अभियान में भाजपा के नेता डॉक्टर प्रेम कुमार के साथ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सह किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रणविजय रोशन,भाजपा नेता व उपाध्यक्ष शिवपूजन चंद्रवंशी,अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी गरीबों के नेता परमानंद चौधरी,खगेंद्र जी, रेणु देवी,जयंती देवी,अंजू देवी,रंजू देवी,सायदा खातून,राजकुमारी देवी,रंजीत चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।
(For more news apart from Minister Prem Kumar start public relations campaign for PM road show news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)