अमीरे शरीयत से उपेन्द्र कुशवाहा ने की मुलाकात, UCC को लेकर किया विचार विमर्श

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अमीरे शरीयत ने कहा कि सभी पक्षों को साथ बैठाकर बातचीत की जाए तभी कोई बेहतर रास्ता निकलेगा.

photo

पटना:  राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मंगलवार को अमीरे शरीयत हजरत मौलाना वली फैसल रहमानी से मुलाकात की और समान नागरिक संहिता सहित विभिन्न मसलो पर विचार विमर्श किया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने बताया कि फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया मुख्यालय में करीब दो घंटे तक बातचीत चली. बातचीत के दौरान समान नागरिक संहिता से जुड़ी मुसलमानों की चिंता पर विस्तार से बातचीत हुई और देश व समाज में फैली भ्रांतियों का जिक्र भी हुआ. विचार विमर्श के दौरान आपसी संवाद पर जोर दिया गया.

अमीरे शरीयत ने कहा कि सभी पक्षों को साथ बैठाकर बातचीत की जाए तभी कोई बेहतर रास्ता निकलेगा. कुशवाहा ने कुछ असहमतियों के बावजूद अमीरे-शरियत की चिंताओं पर सहमती जताई और कहा कि इन पर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरुरत है. उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ कहा कि वे और उनका दल राज्य और देश के मुसलमानों को उनका जायज हक़ दिलाने के लिए प्रतिबंध है.

मल्लिक के मुताबिक कुशवाहा ने कहा कि उनकी कुछ शंकाएं जायज है और ऐसे मुद्दे पर रालोजद पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा.  उन्होंने समान नागरिक संहिता के तहत नैसंगिक न्याय की दृष्टि से कुछ आवश्यक विषयों पर सकारात्मक प्रासंगिक और वस्तुनिष्ठ होकर विमर्श को आगे जारी रखने पर जोर दिया.

मल्लिक ने बताया कि कुछ मुद्दे पर विचार करना रह गया है इसलिए दूसरे दौर की बातचीत जल्द होगी. रालोजद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (संगठन) जीतेन्द्र नाथ पटेल और राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने भी विचार- विमर्श में हिस्सा लिया.