Patna News: गांव और शहरों की बदलेगी तस्वीर, राज्य के विकास में सहायक होगा CSR पोर्टल: सम्राट चौधरी
राज्य में सीएसआर पोर्टल का शुभारंभ, पारदर्शी और जवाबदेह विकास की नई पहल
Patna News in Hindi: पटना में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) निवेश को पारदर्शी, जवाबदेह और परिणाममुखी बनाने की दिशा में मंगलवार को मुख्य सचिवालय के सभा कक्ष में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) ने नव-विकसित CSR पोर्टल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह पोर्टल सरकार, कॉरपोरेट जगत, गैर-सरकारी संगठनों और समाज को एक मंच पर लाएगा, जहां सभी CSR परियोजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी. सीएसआर के तहत होने वाले कार्यों से राज्य के गांव और शहरों की तस्वीर बदल जाएगी और विकास के कई कार्य किए जा सकेंगे.
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सीएसआर (CSR) केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास का माध्यम है. भले ही 2014 से कंपनियों के लिए अधिनियम के तहत यह अनिवार्य हुआ, लेकिन भारतीय परंपरा में व्यापारी धर्मशालाएं, अस्पताल, स्कूल आदि बनवाकर समाज-सेवा करते रहे हैं। उन्होंने इसे एक "गवर्नेंस इनोवेशन" बताया जो राज्य के विकास की दिशा तय करेगा.
उन्होंने बताया कि पोर्टल से सभी परियोजनाओं की लोकेशन, निवेशक और राशि की जानकारी सार्वजनिक होगी. प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और ग्रामीण विकास को दी जाएगी. रियल-टाइम मॉनिटरिंग से प्रगति ट्रैक होगी और समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा. कंपनियों को रिपोर्टिंग आसान होगी और आंकड़े नीति-निर्माण में सहायक बनेंगे.
चौधरी ने कहा, “जब नीति, पूंजी और संवेदना एक साथ आते हैं, तब बदलाव की गति कई गुना बढ़ जाती है।” यह पोर्टल साझेदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही का प्रतीक है जो न्यायपूर्ण, समृद्ध और स्वावलंबी समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा
(For more news apart from CSR portal will be helpful in the development of the state, stay tuned to Rozana Spokesman)