Bihar News: सड़कों से आसमान तक तरक्की की ओर बढ़ता बिहार : नितिन नवीन
बिहार में एक्सप्रेस-वे और हाई स्पीड कॉरिडोर नेटवर्क ले रहा आकार : नितिन नवीन
Patna News: भाजपा नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कभी पिछड़ेपन और जर्जर सड़कों के लिए बदनाम रहा बिहार आज देश के सबसे तेजी से बदलते राज्यों की कतार में खड़ा है। जहां पहले टूटी-फूटी, कच्ची या सिंगल लेन सड़कें आम थीं, वहीं अब राज्य भर में टू लेन-फोरलेन सड़कों का जाल है।
उन्होंने कहा कि सिक्स लेन हाईवे, एक्सप्रेस-वे के साथ ही हाई स्पीड कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं। अपने कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार में कनेक्टिविटी पर बात होती है, वहीं लालू यादव के राज में क्रिमिनल एक्टिविटी पर बात होती थी।
बिहार के मंत्री ने कहा कि अच्छी सड़कें सिर्फ दूरी नहीं घटातीं, बल्कि गांवों और शहरों को जोड़ती हैं, शिक्षा और स्वास्थ्य तक पहुंच आसान बनाती हैं और राज्य के आर्थिक विकास की रीढ़ बनती हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब एनडीए सरकार बनी, तो विकास की जो यात्रा शुरू हुई, उसने पूरे देश का ध्यान खींचा। मगध से मिथिला तक और शाहाबाद से सीमांचल-कोसी तक कनेक्टिविटी और अधोसंरचना के मोर्चे पर बिहार ने जो छलांग लगाई है, वह विकसित भारत के निर्माण में राज्य की अहम भूमिका तय करती है।
उन्होंने हवाई मार्ग की तरक्की की चर्चा करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट को अपग्रेड किया गया है। गया एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बढाया गया है। नया दरभंगा एयरपोर्ट ने मिथिला क्षेत्र के लोगों को देश-विदेश से जोड़ा है। वहीं अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर कोसी-सीमांचल क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे। बहुत जल्द बिहटा एयरपोर्ट का भी उद्घाटन होगा। छह अन्य शहरों में हवाई अड्डा निर्माण कार्य जारी है।
मंत्री नितिन नवीन ने आगे कहा कि पटना में मेट्रो रेल सेवा शुरू होने वाली है। बिहार में वंदे भारत, अमृत भारत और नमो रैपिड रेल जैसी कई अत्याधुनिक ट्रेनें भी चल रही हैं। गंगा नदी के माध्यम से जल परिवहन की दिशा में भी सार्थक कदम उठाए गए हैं। वाटर, रेल, एयर और रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्य आत्मनिर्भर बिहार की नींव है, जो पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण अब बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक पहुंचने में अधिकतम 5 घंटे लगते हैं। 2027 तक इस समय को घटाकर मात्र साढे तीन घंटे करने का लक्ष्य है। इसके लिए 1,18,849.40 करोड़ रुपये की लागत से पांच एक्सप्रेसवे (पटना-पूर्णिया, रक्सौल-हल्दिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, वाराणसी-कोलकाता और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे) का निर्माण हो रहा है।
इसके साथ ही व्यापार और उद्योग को नई ऊर्जा देने के लिए 48,212.51 करोड़ रुपये की लागत से छह हाई स्पीड कॉरिडोर (पटना-बेतिया, मोकामा-मुंगेर-मिर्जाचौकी, मेहरौना-सिवान-मशरख-चकिया शिवहर-सीतामढ़ी-भिट्ठा मोड़, पूर्णिया-नारायणपुर-साहेबगंज, आमस-दरभंगा-जयनगर, और नौगछिया-भागलपुर-हंसडीहा) बनाए जा रहे हैं। हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण राज्य की कनेक्टिविटी और समृद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।
(For more news apart from Bihar moving towards progress from roads to the sky: Nitin Naveen News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)