शरद यादव के निधन से देश के समाजवादी आंदोलन को अपूरणीय क्षति हुई है: एजाज अहमद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एजाज अहमद ने मंडल मसीहा और समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनका निधन देश के लिए अपूरणीय...

Death of Sharad Yadav has caused irreparable damage to the country's socialist movement: Ejaz Ahmed

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता  एजाज अहमद ने मंडल मसीहा और समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

समाजवाद के प्रखर योद्धा  और समाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ  पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी के निधन का खबर ने मेरे दिल को झकझोर दिया। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उनसे मेरी आखिरी मुलाकात हुई थी।

वे काफी साफगोई के साथ अपनी बातें सदन के अंदर और बाहर रखा करते थे। अकलियतों के  (समस्या) मसायल पर इनकी पूरी नजर होती थी। ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।