शरद यादव जी देश के जाने माने प्रख्यात समाजवादी नेता थे: तेजस्वी प्रसाद यादव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्वर्गीय शरद यादव जी के निधन का समाचार मिलने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शरद...

Sharad Yadav was a renowned socialist leader of the country: Tejashwi Prasad Yadav

पटना : शरद यादव जी देश के जाने माने महान समाजवादी नेता थे ।उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक छेत्र को अपूर्णीय छति हुई है। वे हमसब के अभिभावक एवम आदर्श थे। ये बातें उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्वर्गीय शरद यादव जी के निधन का समाचार मिलने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शरद यादव जी को यह सौभाग्य प्राप्त था कि उन्हें तीन राज्य से सांसद मे प्रतिनिधित्व का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।उनका स्वभाव सरल था ,वे स्पष्ट वादी नेता थे।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दे।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालू प्रसाद को जैसे ही सिंगापुर मे शरद यादव जी के निधन का समाचार मिला वैसे ही उन्होंने वीडियो जारी कर समाजवादी नेता शरद जी के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया और कहा कि बड़े भाई शरद जी के निधन से मैं काफी विचलित हुआ हूं। अत्यंत दुखी एवम मर्माहत हूँ।वे प्रख्यात समाजवादी एवम स्पष्ट वादी नेता थे।ईस्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे।

पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, वन एवम पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी शरद यादव के निधन को सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपूर्णीय छति एवम आघात बताया।शरद यादव जैसे महान समाजवादी नेताओं ने समाज को समय समय पर मार्ग दर्शाया।वे आज हमसब के बीच नहीं हैं मगर उनके दिखाए गए मार्ग पथ दर्शक के रूप मे हमसब के बीच रहेगी।