Nitish Kumar News: नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से किया साफ इनकार
नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया. पर नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया.
Nitish Kumar clearly refused to become the coordinator of India Alliance
Nitish Kumar refused to become the coordinator of India Alliance : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है. बता दें कि INDIA गठबंधन की शनिवार को वर्चुअल बैठक हुई और इस बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया गया. पर नीतीश कुमार ने इसे ठुकरा दिया.
बता दें कि 2024 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए 28 विपक्षी दलों ने हाथ मिलाते हुए INDIA गठबंधन बनाया। जिसकी आज अहम बैठक हुई.
(For more news apart from Nitish Kumar refused to become the coordinator of India Alliance , stay tuned to Rozana Spokesman)