सरदार अमृतपाल सिंह एवं सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में 151वां पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का हुआ अयोजन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस अवसर पर  एस. एस. झा एवं विवके माथुर ने सरदार जगजीवन सिंह एवं उनके परिवार को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

BIHAR

पटना: अस्पताल के स्थापना काल से विकलांग मित्र परिवार के सदस्य रहे स्मृतिशेष सरदार अमृतपाल सिंह नरूला एवं स्मृतिशेष सत्यनारायण अग्रवाल की स्मृति में 151वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आज के शिविर में 12 मरीजों की शल्य चिकित्सा एवं 17 मरीजों का प्लास्टर डॉ. एस. एस. झा, डॉ. मिथिलेश कुमार, जीवेन्दु चौधरी, डॉ. उमेश चौधरी सुमन एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। साथ ही करीब 28 दिव्यांगों की जाँच की गई।

इस अवसर पर  एस. एस. झा एवं विवके माथुर ने सरदार जगजीवन सिंह एवं उनके परिवार को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अस्पताल के प्रबन्ध न्यासी श्री विवके माथुर ने अपने संबोधन में कहा कि मानव मात्र की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। वास्तव में यदि साक्षात भगवान के दर्शन करना है तो ऐसे मंदिरों में जाएँ। अगला शिविर 16 मार्च 2023 (रविवार) को आयाजित है जिसके लिए मरीजों को 15 मार्च को आना अनिवार्य है।