चिराग पासवान का विजन बिहार फर्स्ट को पूरी मजबूती के साथ मैं पटना जिला में गठन करूंगा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा हमारे नेता चिराग पासवान का जो विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वो विजन को पूरी मजबूती के साथ मैं...

Chirag Paswan's vision Bihar First with full strength I will form in Patna district

पटना:  लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पटना जिला प्रधान कार्यालय में हमारे अध्यक्षता में और पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह  पटना जिला प्रभारी  नंदलाल पासवान  की मौजूदगी में जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें सभी पटना जिला का पदाधिकारी एवं प्रखंड के अध्यक्ष मौजूद थे जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने कहा हमारे नेता चिराग पासवान का जो विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट वो विजन को पूरी मजबूती के साथ मैं पटना जिला में मार्च महीना तक बूथ अध्यक्ष तक गठन करने का काम कर रहा हूं जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को आदेशित किया कि अपने अपने प्रखंडों में जाकर पंचायत अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ कमेटी बनाएं।

बैठक में मौजूद जिला उपाध्यक्ष अमरजीत यादव जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह यादव कपिल यादव गुड़िया शर्मा दिलीप पासवान भगवान पासवान रामानंद पासवान इंदु देवी राजू शर्मा पीतांबर सिंह संजय पासवान रंजन यादव शकुंतला देवी प्रभा पासवान राहुल पासवान जितेंद्र पासवान श्रीकांत कुमार इत्यादि बैठक में मौजूद थे।