हर्षोल्लास के साथ 251 मंदिरों पर हुई एक साथ एक समय पर वर्चुअल शिवचर्चा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, के द्वारा पटना के विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

Virtual Shivcharcha held simultaneously at 251 temples with enthusiasm

Patna: आगामी दिनांक 18.02.2023 (शनिवार) को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति, के द्वारा पटना के विभिन्न 26 स्थानों से शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इन सभी शोभा यात्राओं का भव्य अभिनंदन पटना के बेली रोड स्थित खाजपुरा, शिव मंदिर के पास किया जायेगा। 

गौरतलब हो कि इस महोत्सव के आयोजन के पूर्व  आज 13.02.2023 (सोमवार) को एक साथ एक समय पर पटना के विभिन्न 251 मंदिरों पर जूम एप्प के माध्यम से वर्चुअल शिव चर्चा का अयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं एवं शिव भक्तगण शमिल हुए।

इस वर्चुअल शिव चर्चा का सीधा प्रसारण डाक बाबा मंदिर, मखदुमपुर, दीघा में किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, दीघा विधायक सह कार्यक्रम संयोजक संजीव चौरसिया, पूर्व सांसद, ओम प्रकाश यादव, शिव परिवार के संस्थापक स्वामी हरीन्द्रानन्द जी महाराज की सुपुत्री लवली आनंद,  अमित व वार्ड पार्षद, सुशीला देवी, के साथ-साथ इस समिति के अन्य प्रमुख सदस्यगण प्रभात कुमार सिन्हा, मुकेश नंदन एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। इस शिव चर्चा में सभी मंदिरों के पुजारी के साथ आम जन मानस हजारों की संख्या में शिव भक्त श्रद्धालूगण वर्चअल शिव चर्चा से जुडे़।  चौरसिया ने बताया की विशेष रूप से इस वर्चुअल शिव चर्चा में जर्मनी, जापान, फ्रांस, अफ्रीकन देशों के साथ ग्लोबल-20 के 15 देश के लोग भी शामिल हुए। इस आयोजन से भारत की लोक संस्कृति से विदेश में रह रहें भारतीयों को भी अपनेपन की अनुभुति प्राप्त हुई।